Unlock 1 : Arvind Kejriwal से सुन लीजिए Delhi में क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद | वनइंडिया हिंदी

2020-06-01 3,135

The country facing lockdown due to Corona virus is slowly unlocking from today. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal told that what will remain open and what will be closed in Unlock 1.0 and Lockdown 5.0. Chief Minister Arvind Kejriwal has said that he will implement the Central Government's decision of Unlock-1. Under this, all the shops and markets of Delhi will be opened. However, it will not be allowed to open spa centers. With this said that the borders of Delhi will remain sealed for the next one week. The hospitals in Delhi are for the people of Delhi. Only essential services will be allowed traffic.

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की मार झेल रहा देश आज से धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अनलॉक 1.0 और लॉकडाउन 5.0 में क्या-क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के अनलॉक-1 के फैसले को लागू करेंगे. इसके तहत दिल्‍ली की सभी दुकानें, बाजार खुलेंगे. हालांकि स्‍पा सेंटरों को खोलने की अनुमति नहीं होगी. इसके साथ ही कहा कि दिल्‍ली के बॉर्डर अगले एक हफ्ते तक सील रहेंगे. दिल्‍ली के अस्‍पताल दिल्‍ली के लोगों के लिए हैं. केवल जरूरी सेवाओं को आवागमन की अनुमति होगी.

#ArvindKejriwal #Unlock1 #oneindiahindi